तुम अगर साथ देने का
|
साथ देण्याचे जर का
|
|
॥
धृ
॥
|
तुम अगर साथ देने का वादा करो
मैं यूँही मस्त नग़मे लुटाता रहूं
तुम मुझे देखकर मुस्कुराती रहो
मैं तुम्हें देखकर गीत गाता रहूँ
|
साथ देण्याचे जर का तू करशील कबूल
मी असाच धुंद गीतांचे गुंजन करीन
तू मला पाहुनी स्मित, करतच राहा
मी तुला पाहुनी गीत, गातच राहीन
|
॥
१
॥
|
कितने जलवे फ़िज़ाओं में बिखरे मगर
मैने अबतक किसीको पुकरा नहीं
तुमको देखा तो नज़रें ये कहने लगीं
हमको चेहरे से हटना गवारा नहीं
तुम अगर मेरी नज़रों के आगे रहो
मैं हर एक शय से नज़रें चुराता रहूँ
|
रूपसौंदर्य उपवनी विखुरले जरी
आजवर साद कोणाही मी ना दिली
पाहिले ग तुला मग हे नयन बोलले
रूप सोडून तुझे दूर होऊच नये
दृष्टीपुढतीच जरी तू राहशील तरी
हरक्षणी नजरानजरीस 'खो' मी देईन
|
॥
२
॥
|
मैने ख़्वाबों में बरसों तराशा जिसे
तुम वही संग-ए-मरमर की तस्वीर हो
तुम न समझो तुम्हारा मुक़द्दर हूँ मैं
मैं समझता हूं तुम मेरी तक़दीर हो
तुम अगर मुझको अपना समझने लगो
मैं बहारों की महफ़िल सजाता रहूं
|
स्वप्नी, वर्षानुवर्षे मी जशी तासली
तू तशीच मूर्ती संगमरवरी आहेस
तू मला मान ना भवितव्यच तुझे
मी तुला मात्र भाग्यच माझे म्हणेन
आणि तू जर समजशील आपला मला
मी बहारीच्या मैफलीस रंगत आणीन
|
॥
३
॥
|
मैं अकेला बहुत देर चलता रहा
अब सफ़र ज़िन्दगानी का कटता नहीं
जब तलक कोई रंगीं सहारा ना हो
वक़्त क़ाफ़िर जवानी का कटता नहीं
तुम अगर हमक़दम बनके चलती रहो
मैं ज़मीं पर सितारे बिछाता रहूं
|
एकटा मी कधीचाच चालत आहे
हा पथ जीवनाचा पण सरतच नाही
जोवरी संग रंगीत ना सोबत असे
काळ हा यौवनाचा सरतच नाही
सोबतीने माझ्या जर तू चलशील तर
मी भुईवरती तारे पसरत चलेन
|
मराठीत अनुवाद करणे हा माझा छंद आहे. अनुवादात, मूळ भाषेतील लिखाणात वर्णिलेल्या वास्तवाचे साक्षात अवतरण करण्याची कला मुळातच रंजक आहे. इंग्रजी, हिंदी, संस्कृत आणि उर्दू भाषांतून मी मराठीत भाषांतरे केलेली आहेत. मूळ साहित्य रचनेहूनही कित्येकदा अनुवादास अधिक कौशल्य लागत असते. म्हणूनच ही एक अभिजात कला आहे. इतर भाषांतील रस-रंजनाचा निर्झर मराठीत आणण्याचे हे काम आहे. रसिक वाचकास रुचेल तोच अनुवाद, चांगला उतरला आहे असे मानता येईल!
२०१२-०५-२७
गीतानुवाद-०१२: तुम अगर साथ देने का
२०१२-०५-०९
गीतानुवाद-०११: न मुँह छुपा के जियो
न मुँह छुपा के जियो
|
मुख न लपवून जगा
|
|
॥
धृ
॥
|
न मुँह छुपा के जियो, और न सर झुका के जियो
गमों का दौर भी आये, तो मुस्कुरा के जियो
|
मुख न लपवून जगा, आणि न मानही झुकू द्या
की दु:ख कोसळो कितीही, तुम्ही हसून जगा
|
॥
१
॥
|
घटा मे छुप के, सितारे फना नहीं होते
अंधेरी रात के दिल में, दिये जला के जियो
|
की अंधारात बुडून, तारे नाहीसे न होती
अंधेर्या रात्रीच्या हृदयी, दिवे उजाळा, जगा
|
॥
२
॥
|
ये जिंदगी किसी मंझिल पे, रुक नहीं सकती
हर एक मकाम के, आगे कदम बढा के जियो
|
कुणा पडावावरी, जीवन थांबू ना शकते
दरेक पडावा नंतरही, पुढे मार्ग चला
|
॥
३
॥
|
न जाने कौनसा पल, मौत की अमानत हो
हरेक पल की खुशी को, गले लगा के जियो
|
न जाणे कोणता क्षण, मृत्यूच्या सुपूर्त असेल
क्षणोक्षणींच्या सुखांना, उरी धरून जगा
|
२०१२-०५-०५
२०१२-०५-०४
२०१२-०५-०३
आभासी उपकरणन-३
२. य-क्ष आरेखक, य-समय आरेखक, पट्टरूप आरेखक (स्ट्रिप चार्ट रेकॉर्डर), गोलाकार आरेखक
३. चालू-बंद निदर्शक, मापनसीमापार लक्षवेधक (अलार्म इंडिकेटर), स्थितिनिदर्शक (स्टेटस इंडिकेटर)
४. माहितीसूची (डाटा लिस्टस), माहिती तालिका (डाटा टेबल्स)
५. उभे व आडवे दंडदर्शक (बार टाईप इंडीकेटर्स), गोलाकार हिस्सा दर्शक (पाय टाईप इंडीकेटर्स)
६. नियंत्रण खिटया (कंट्रोल नॉब्स), दाबकळा (पुश बटन्स), खटकें (स्विचेस), अविरत चक्रनियंत्रक (कंटिन्युअस रोटेटिंग नॉब्स), अंगुष्ठवर्तित चक्र (थम्ब व्हिल्स)
इथे, एक आकृतिकल्पन (कॉन्फिगरेशन) दिले आहे. यात एक सर्वसाधारण, औद्योगिक-स्वीय-संगणन-चलित पर्यवेक्षी नियंत्रण व माहिती अधिग्रहण प्रणाली दिसून येते. ३२ संवेदकांकडून प्राप्त होणारे संकेत, एका तारांतका (टर्मिनेशन) वर आणलेले आहेत. अशा चार तारांतकांना, चार वेगवेगळ्या चयनकांशी जोडलेले आहे. चार चार चयनक प्रत्येक डब्यात दाखवलेले आहेत. असे दोन डबे, ६८ तारांच्या तारगुच्छाद्वारे, एकसर जोडलेले आहेत आणि त्या तारगुच्छद्वारेच औद्योगिक-स्वीय-संगणकाशी जोडलेले आहेत. औद्योगिक-स्वीय-संगणक, वर्धित तापमानावर, अविरत चालण्याची क्षमता राखतात. ते औद्योगिक स्पंदनांसाठी अबाधित राखले जातात. धूळ आणि प्रदूषणांपासूनही मुक्त राखण्यासाठी व शीतनासाठी गाळणीवाटे वायुवीजनाची वेगळी व्यवस्था असते. एरव्ही, हे साधारण स्वीय-संगणकच असतात. आभासी उपकरणनाच्या विविध कार्यप्रणाली, संगणकाकडून चयनकाद्वारा कोणत्याही एका वेळी, आळीपाळीने एकेका वाहिनीची निवड करून, त्याद्वारे मिळणार्या संकेतांचे अंकन व संग्रहण करण्याची क्षमता ठेवतात.
मुख्य प्रसूची पट्टी, अग्रपटल व घटकचित्र यांच्या पडद्यांवर शिरोरेखेगत राहते. यात विविध, रूपके उपलब्ध केली जातात. ज्यांमुळे प्रणालीलेखन सुलभ होते. हेच आकृती क्र.२ मध्ये दर्शविलेले आहे.
प्रकार्य तबक आकृती क्र.५ मध्ये दर्शवलेले आहे. अग्रपटलावर नियंत्रक वा दर्शक ठेवल्यास घटकचित्रात त्यांचे जोड दिसू लागतात. त्या जोडांना उचित तारांनी जोडून घटकचित्र बनवले जाते. घटकचित्रावर दुसर्या अन्य .vi संचिका, प्रकार्यचित्रे, ढाचें, प्रकार्य तबकातून उचलून ठेवता येतात आणि त्यांनाही घटकचित्रावरील अन्य वस्तुंसोबत समुचित तारांनी जोडले जाऊ शकतं. ढाचे, प्रकार्य आणि दुसर्या अन्य .vi संचिका, प्रकार्य तबकावर राहणारी `केंद्रके' म्हणवतात. ही केंद्रके या तबकास प्रकार्य क्षमता देतात. एक पूर्ण घटकचित्र, प्रवाहचित्रासारखे दिसते.
घटकचित्र निर्माण
समजा आपल्याला एक .vi संचिका बनवायची आहे, जी तापमानास सेल्शिअस मध्ये स्वीकार करून फ़ॅरनहीट मध्ये परिवर्तीत करून दाखवेल. यासाठी अग्रपटल उघडा, सेल्शिअस नियंत्रक आणि फ़ॅरनहीट दर्शक त्यावर ठेवा. हेच आकृती क्र.६ मध्ये दर्शवलेले आहे. या दोन्हीचा जोड घटकचित्रा वर दिसून येतो. घटकचित्रावर प्रकार्य तबकातून एक गुणक व एक समायोजक आणून ठेवा.
समारोप
आभासी उपकरणन-२
ऍक्युरेट = यथातथ्य
अचिव्हमेंटस = श्रेये
ऍक्विझिशन = अधिग्रहण
अलार्म = लक्षवेधक
ऍनालॉग सिग्नल इंडिकेटर = निरंतर संकेत दर्शक
ऑडिओ-व्हिजुअल = दृक-श्राव्य
बार टाईप इंडिकेटर = दंडदर्शक
बियॉन्ड मेझरमेंट लिमिटस = मापनसीमापार
ब्लॉक डायग्राम = घटकचित्र
बस = तारगुच्छ
चॅनेल = वाहिनी
सर्कुलर चार्ट रेकॉर्डर = गोलाकार आरेखक
कॉम्प्लेक्स = क्लिष्ट
कॉम्पॅटिबल = परस्परानुकूल
कॉम्प्लिमेंटरी = परस्परपूरक
कॉन्सेप्ट = संकल्पना
कंडिशनर = स्थितिनिवारक
कॉन्फिगरेशन = आकृतिकल्पन
कनेक्ट = संबंधन
कनेक्शन = संबंध
कंटिन्युअस = अविरत
कंट्रोल = नियंत्रण
कंट्रोल नॉब्स = नियंत्रण खिटया
कंट्रोल पॅनेल = नियंत्रण पटल
कन्व्हिनियंट = सुलभ
कन्व्हेन्शनल = पारंपारिक
कन्व्हर्टर = प्रवर्तक
डाटा = माहिती, विदा
डाटा/इन्फॉर्मेशन लिस्ट = माहितीसूची
डाटा/इन्फॉर्मेशन टेबल = माहिती सारणी
डेव्हलपमेंट एन्हिरॉन्मेंट = विकसन-पर्यावरण
डिजिटल इंडिकेटर = अंकदर्शक
डिजिटल सिग्नल इंडिकेटर = अंकित संकेत दर्शक
डिजिटल सिग्नल = अंकित संकेत
डिजिटायझर = अंकक
इझी टू कंस्ट्रक्ट = रचनासहज, रचनासुलभ
एफिशियंट = कार्यक्षम
इलेक्ट्रॉन = विजक
इलेक्ट्रॉनिक्स = विजकविद्या, विजकशास्त्र
एक्झाक्ट = हूबेहूब
एक्सर्पट्स = झलकी
एक्श्चेंज = विनिमय
एक्स्टेंशन = विस्तार
फॅसिलिटी = सुविधा
फास्ट = दृतगती
फिचर = रुपकसाधन
फिगर = आकृती
फाईल = संचिका, कोषिका
फ्लेक्सिबल = लवचिक
फॉर्मॅट, आऊटलाईन = आकृतीबंध, रूपरेषा
फ्रिक्वेन्सी आऊटपुट = आवृती-जनक
फ्रंट पॅनेल = अग्रपटल
फन्क्शन = प्रकार्य
ग्राफिक = चित्रनिर्भर
हार्डवेअर = साहित्य
ह्यूज = अजस्त्र
आयकॉन = प्रकटनचिन्ह
इम्प्लिमेंटेशन = समायोजन
इन्कार्नेशन = अवतार
इंडिकेटर = दर्शक
इन्फॉर्मेशन = माहिती
इन्ट्रुमेंट = उपकरण
इन्ट्रुमेंटेशन = उपकरणन
इंटरकनेक्ट = अनुबंध
की-बोर्ड = कुंजीपट
मॅप = नकाशा
मेनु = प्रसूची
मेसेज कॅरिंग = संदेशवहन
माऊस = मूषक, उंदीर
मल्टिप्लेक्सर = चयनक
ओपन = खुली
पाय = गोलाकार हिस्सा
प्लॅन्ट = संयंत्र
पॉइंटर = सुई
पोर्टेबल = जंगम, सुटसुटीत
प्रेसेंटेशन = सादरीकरण
प्रेशर इंडिकेटर = दाबमापक
प्रोसेस = प्रक्रिया
प्रोसेस स्टेटस इन्फॉर्मेशन = प्रक्रिया-स्थिति-सूचना
पर्पज = प्रयोजन
पुश बटन = दाबकळ
रेंज = पट्टी, पल्ला
रिअल टाईम = यथाकाल
रिऍलिटी = तथ्य
रिझोल्युशन = सापेक्षपृथकता
रूम = कक्ष
रोटेटिंग नॉब्स = चक्रनियंत्रक
स्काडा = पनिवमा, पर्यवेक्षी नियंत्रण व माहिती अधिग्रहण
स्केल = मापनपट्टी
स्क्रिन्स = पडदे
सेन्सर = संवेदक
सिग्नल = संकेत
सिन्गल ऑपरेटर रन = एकचालकानुवर्ती
स्केच = रेखाटन
सॉफ्टवेअर = कार्यप्रणाली
स्पेशॅलिटी = खासियत
स्पेसिफिकेशन = विशिष्टता
स्टेटस इंडिकेटर= स्थितिनिदर्शक
स्टोअरेज = साठवण
स्ट्रिप चार्ट रेकॉर्डर = पट्टरूप आरेखक
सुपर्वायझरी = पर्यवेक्षी
स्विचेस = खटकें
सिम्बॉल = चिन्ह
सिस्टिम = प्रणाली
टेप = फीत
टेम्परेचर इंडिकेटर = ताप मापक
थम्ब व्हिल = अंगुष्ठवर्तित चक्र
टूल = अवजार
ट्रॅन्समिशन = पारेषण
अन्डरस्टॅन्डिंग = आकलन
युज = वापर
युजर = उपभोक्ता, वापरदार
व्होर्टेक्स फ्लो मीटर = चक्रवर्ती प्रवाह मापक
वाईड रेंज = रुंदपट्टी
वाय-टी रेकॉर्डर = य-काल आरेखक
एक्स-वाय रेकॉर्डर = य-क्ष आरेखक
२०१२-०५-०२
आभासी उपकरणन-१
मूळ लेखाची प्रत खाली देत आहे!
आभासी उपकरणन
वैज्ञानिक अधिकारी, अणुभट्टी सुरक्षा प्रभाग, भाभा परमाणु अनुसंधान
केंद्र, ४०८ हॉल-७, ट्रॉम्बे, मुंबई ४०००८५
दूरध्वनि: ०२२-२५५९३८५५, ई-मेल: nvgole@apsara.barc.ernet.in
सारांश
स्वीय-संगणन में हुई क्रांति से `उपकरणन एवं नियंत्रण` ताकतवर, गतिमान एवं परिवर्तनक्षम हुए हैं। स्वीय-संगणक-निर्भर सूचना-अधिग्रहण, एक तेजी से उभरता क्षेत्र महसूस होने लगा है। विशेषत: प्रक्रिया उपकरणन के संदर्भ में। किसी भी क्षेत्र में कार्यरत वैज्ञानिक तथा अभियंता, आज स्वीय-संगणक-निर्भर सूचना-अधिग्रहण में रुचि रखते हैं। प्रक्रिया उपकरणन में पर्यवेक्षी नियंत्रण व डाटा-अधिग्रहण कार्यप्रणालियों(पनिवडा कार्यप्रणालियों - Supervisory Control And Data Acquisition- SCADA Software) की बदौलत डाटा पेशकश के अनेकानेक आकृतिबंध आज उपलब्ध हैं। इससे पहले, इसी काम के लिये ढेर सारे उपकरणों की जरुरत पडती थी। जब कि संवेदक (Sensors), संकेत स्थितिसवारक (Signal Conditioners), निरंतर-अंकित प्रवर्तक (Analog-Digital-Converters) और चयनक (Multiplexers) आज भी आवश्यक होते हैं; ग्राहक उपकरणों का (Receiving Instruments) काम, डाटा-अधिग्रहण-कार्यप्रणालियों ने सम्हाला हैं। ये कार्यप्रणालियाँ, सारे इच्छित आकृतिबंधो में अधिगृहित सूचनाओं की पेशकश, यथासमय (Real Time) कर सकती हैं। इसके अलावा, इन कार्यप्रणालियों को, इप्सित सभी दृक-श्राव्य परिणामों को साध्य करने के लिये विकसित किया जा सकता हैं।
आम व्यक्ति को इन तथ्यों का शायद पता ही नही चलता। लेकिन संयंत्रों के दृक-श्राव्य फितों (Audio-Visual Tapes) में आजकल हो रहे दर्शनों से परिवर्तन का अंदाजा किया जा सकता हैं। पारंपारिक नियंत्रण कक्ष में दिखाई देनेवाले नियंत्रण पटल आधुनिक नियंत्रण कक्ष में नही दिखेंगे। जो संयंत्र अनेक चालक बडी मुश्किलसे सम्हालते थे, वह अब एक ही चालक आसानी से सम्हालता दिखाई देगा। क्रिकेट कसौटी के दरम्यान जिस तरह एक ही समालोचक खेल का सारा ब्यौरा दूरदर्शन पर दर्शकों को दिखाता है, ठीक उसी तरह संयंत्र चालक, संयंत्र के स्थिति का सारा ब्यौरा व्यवस्थापन को दे पाएगा। इस परिवर्तन का राज `आभासी उपकरणन` हैं।
इस तंत्रज्ञान के खास स्वरूप को, आम व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया गया है। इस लेख में आभासी उपकरणन की संकल्पना, इसकी आधारभूत संगणक सामग्री (Hardware), कार्यप्रणालि (Software), खासियत और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया हैं। सामान्य व्यक्ति कीं जिज्ञासा का समाधान हो और उसे आभासी उपकरणन की प्राथमिक जानकारी मिले, इस उद्देश्य से यह लेख लिखा गया है। आशा है कि पाठक इसे पसंद करेंगे।
अंत में एक परिशिष्ट में अंग्रेजी शब्द और उनके लिये इस लेख में प्रयोग किये गये हिंदी प्रतिशब्द, तालिका के रूप में दिये हैं। बव्हंश प्रौद्योगिकी शब्द, http://www.tdil.mit.gov.in इस साईट पर उपलब्ध `शब्दिका' नामक अधिकृत शब्दसंग्रह से लिये गये हैं। जहाँ-जहाँ जरुरत महसूस की वहाँ-वहाँ, लेख के अंदर भी मूल अंग्रेजी शब्दोंको उत्घृत किया है। इससे लेख की वाचनियता अस्खलित भले ही न रहे, पर आकलनसुलभ जरूर होगी।
उपकरणन अभियांत्रिकी: एक आधुनिक विज्ञान शाखा
उपकरणन अभियांत्रिकी विज्ञान की ऐसी शाखा है, जिसमें प्रक्रिया-नियंत्रण हेतु प्रक्रिया-स्थिति-सूचनाओं का अधिग्रहण, संग्रहण, संस्करण और प्रक्रिया नियंत्रक के लिये आकलनसुलभ पेशकश की जाती है। विद्युत अभियांत्रिकी से उत्पन्न हुई इस विद्याशाखा ने थोड़े ही समय में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर लिया है। विद्युत अभियांत्रिकी सबसे पुरानी विद्याशाखाओं में से एक है। लेकिन उपकरणन अभियांत्रिकी पिछले ३०-४० सालों में ख्याति प्राप्त हुआ है। उपकरण, प्रक्रिया-स्थिति-सूचना का संवेदन कर, प्रक्रिया चालक को स्थिति से अवगत कराता है। उदाहरण के तौर पर डाक्टर के तापमापी का नाम लिया जा सकता है। गोलाकार मापनपट्टी पर सुई से नाप दिखानेवाली दाबमापी भी काफी विख्यात है।
आभासी उपकरणन: उपकरणन अभियांत्रिकी का नया अवतार
संयंत्रों में विभिन्न चलों का जायजा लेने के लिये ऐसे अनेक उपकरणों की आवश्यकता होती है। इन्हे समुचित उँचाई पर आकलनसुलभ आकृतिबंध में स्थापित कर, नियंत्रण पटलों का निर्माण किया जाता है। ऐसे अनेक नियंत्रण पटलों के होने से कई चालकों की जरुरत पडती है। अजस्त्र एवं क्लिष्ट संयंत्रों का नियंत्रण अनेक चालकों के होने से कठिन होता है। तुलना में, एकचालकानुवर्ती संयंत्र सहज काबू में आते हैं। बड़े संयंत्रों को भी एकचालकानुवर्ती बनाया जा सकता है। इस दृष्टि से नियंत्रण पटलों की जगह संगणक परदे पर सारे संयंत्र का आकलन कराने वाले नये तंत्र को `आभासी उपकरणन` कहते है। संगणक परदे पर अलग-अलग उपकरणों का, बारी-बारी से, हूबहू आभास कराते है। उन उपकरणों में होनेवाली हर पेशकश और हर नियंत्रण का आभासी उपकरण में भी समायोजन किया जाता है। उन उपकरणों में, जो नियंत्रक परंपरा से रहते है, उन्हे आभासी उपकरणों में भी माऊस या कुंजीपट के जरिये उपलब्ध किया जाता है। संगणकीय परदों पर पारंपारिक उपकरण बनाने की और इस्तमाल करने की संकल्पना से ही `आभासी उपकरणन` का जन्म हुआ है।
आभासी उपकरणन की संकल्पना
आजकल निरंतर संकेतों के मुकाबले अंकित संकेत बेहतर माने जाते
हैं, इसके दो कारण है। एक तो दर्शन कि दृष्टि से
सापेक्षपृथकता (Resolution),
और दूसरा संस्करण सुविधा।
निरंतर संकेतों की सापेक्षपृथकता सीमित होती है। जैसे कि एक दशलक्षांश सापेक्षपृथकता
के लिये एक किलोमीटर लंबे मापनपट्टी की जरुरत होती है। जब कि छ: अंकोवाले अंकित-संकेत-दर्शक
इसे आसानी से,
छ: सेंटीमीटर जगह में
दिखा सकते है। हाल ही में उपलब्ध दृतगति (Fast), कार्यक्षम (Efficient) और यथातथ्य (Accurate) संस्करण क्षमता के कारण अंकित संकेतों का
उपयोग और भी सुलभ हुआ है। इसके अलावा, आवृत्ति-जनक (Frequency-output) संवेदकों का (जैसे:
भंवरनिर्भर प्रवाह मापी- Vortex Flow Meter) विकास भी अंकित संकेतों के पक्ष मे रहा है।
पारंपारिक उपकरण,
मूलत: छ: अलग-अलग प्रकार
से अधिगृहित सूचनाओं का दर्शन या नियंत्रण, चालक को उपलब्ध कराते है। वे हैं:
१.
निरंतर संकेत दर्शक, अंकित संकेत दर्शक, अंकदर्शक
२.
य-क्ष आरेखक, य-समय आरेखक, पट्टरूप आरेखक (Strip
Chart Recorder),
गोलाकार आरेखक
३.
चालू-बंद निदर्शक, मापनसीमापार लक्षवेधक (Alarm
Indicator),
स्थितिनिदर्शक (Status
Indicators)
४.
सूचनासूची (Data
Lists), सूचना तालिका (Data
Tables)
५.
आडे या खडे दंडदर्शक (Bar
Type Indicators), गोलाकार हिस्सा दर्शक (Pie
Type Indicators)
६.
नियंत्रण खूटियाँ (Control
Knobs),
दाबकलें (Push
Buttons),
खटकें (Switches), अविरत चक्रनियंत्रक (Continuous
Rotating Knobs), अंगुठावर्तित चक्र (Thumb
Wheel)
यह सारे प्रकार संगणक परदे पर आसानी से साकार किये जा सकते हैं। इसलिये प्राय: सारे उपकरण, संगणकों पर साकार हो सकते हैं।
उपर, एक आकृतिकल्पन (Configuration) दिया हैं। इस में एक सर्वसाधारण, औद्योगिक-स्वीय-संगणन-चलित पर्यवेक्षी नियंत्रण एवं डाटा अधिग्रहण प्रणालि दिखाई गई हैं। ३२ संवेदकों से प्राप्त होने वाले संकेत, एक तारांतक (Termination) पर लाये जाते हैं। ऐसे चार तारांतकों को चार अलग अलग मोड्यूलों से जोडा गया हैं। चार चार चयनक मोड्यूलें एक एक डिबों में दिखाई गई हैं। ऐसे दो डिब्बे, ६८ छडों वाले तारगुच्छों से, एकसर जोडे हैं। और उसी तारगुच्छ के जरिये, औद्योगिक-स्वीय-संगणक से जोडे गये हैं। औद्योगिक-स्वीय-संगणक, र्वाधत तापमान पर, अविरत चलने की क्षमता रखते हैं। वे औद्योगिक स्पंदनों से अबाधित रखे जाते हैं। इन्हे धूल और प्रदूषणों से मुक्त रखने के लिये और शीतन के लिये छलनी में से वायूवीजन की अलग व्यवस्था रहती हैं। इसके अलावा ये साधारण स्वीय-संगणक ही होते हैं। आभासी उपकरणन की विविध कार्यप्रणालियाँ संगणक के जरिये, चयनक द्वारा, किसी भी एक समय पर, बारी बारी से, एक एक वाहिनी का चयन कर के, उसमे से प्राप्त हो रहे संकेतों का आकलन, अंकन तथा संग्रहण करने की क्षमता रखती हैं।
आभासी उपकरणन के लाभ
रचनासहज, संस्करणसुलभ, लचिला कार्यप्रणालि-लेखन और दोनों अक्षों में अधिगृहित अंतीम सूचना घटकतक दर्शन की विस्तार/संकोच सुलभता आभासी उपकरणन की प्रमुख उपलब्धियॉ हैं। आभासी उपकरणन चालक को संयंत्र का नियंत्रण कक्ष में सम्यक दर्शन कराता है। और, अधिगृहित सूचना का संस्करण सरल बनाता है।
खुली प्रणालि अनुबंध (Open System Inter-connect) आधुनिक विजकविद्या (Electronics) और उपकरणन का आवश्यक गुण है। खुली विशिष्टता की वजह से निर्माता अपनी पसंद का उपकरण बनाकर उसे फिर भी दूसरे निर्माताओं के उपकरणों से परस्परानुकुल (Compatible) रख सकता है। उपभोक्ता को परस्परपुरकता परखने की परेशानी से मुक्ति मिलती है। आभासी उपकरणन खुली प्रणालि अनुबंधों को अपनाता है। इसलिये आभासी उपकरणन में उपभोक्ता को मनचाही सामग्री और घटक प्रणालियों को अखंड नियंत्रण प्रणालि में ढालना मुमकिन होता है।
आभासी उपकरणन में चयनक (Multiplexer) और संकेत स्थितिसवारक (Conditioner) को संवेदक के पास रखते है। इसलिये सैंकडो चलोंकी संकेत-सूचनाए एक ही तारगुच्छ पर मुख्य संगणक तक लायी जा सकती है। परिणामत: संदेशवहन तारों का खर्चा काफी हद तक कम होता है।
इसके अलावा आभासी उपकरणन का और भी एक फायदा हो सकता है। वह है जंगम (Portable) नियंत्रण कक्ष। क्यों कि मुख्य संगणक जंगम है, विविध प्रयोगों की साधनसामग्री तैयार रखकर हर प्रयोग को मुख्य संगणक बारी बारी से जोडकर और उसमे संबंधित कार्यप्रणालियाँ चलाकर संशोधन संपन्न किया जा सकता है। इससे पारंपारिक ग्राहक उपकरणों पर होने वाली लागत बड़े पैमाने पर घटाई जा सकती है।
सूचना (Data, Information) - प्रवाह चित्रनिर्भर कार्यप्रणालि लेखन
किसी भी सामान्य संकेत-सूचना-अधिग्रहण वाहिनी के घटक होते हैं संवेदक, संवर्धक, पारेषक, निरंतर-संकेत-अंकक और मुख्य संगणक। इन्हे पारंपारिक दृष्टि से घटक (Block) कहते है। सारी वाहिनी घटकों के सूचना-ग्रहण समयानुरूप यथास्थान जोडों द्वारा दिखाई जाती है। ऐसे मानचित्र को घटकचित्र (Block-Diagram) कहते है। घटकचित्र बनाना काफी आसान है। अगर वाहिनी का कार्यप्रणालि लेखन घटकचित्र बनाने जैसा सरल हो, तो उपभोक्ता स्वयम् इस काम को कर पाएगा और इसलिये किसी विशेष लेखक की जरुरत नही रहेगी। हालाकि इन घटकों की प्रणालि का लेखन विशेषज्ञ ही कर पाएंगे। इसलिये घटकों का प्रणालि लेखन विशेषज्ञ करते है, और घटकों से घटकचित्र बनाने का आसान काम उपभोक्ता, आवश्यकता के अनुरूप घटकों को जोडकर करते है।
सूचना-विनिमय-तारगुच्छ (Information Exchange Bus - सूविता)
अंकित संकेत संस्करण सुलभ होते हैं। सारे पारंपारिक उपकरण संगणक परदे पर साकार हो सकते हैं। लेकिन अगर संकेत अधिग्रहण या पारेषण दृतगति न होते तो आभासी उपकरणन सपना ही बनकर रह जाता। आज संकेत अधिग्रहण १००,००० एकक प्रति सेकंड और पारेषण १०० दशलक्ष एकक प्रति सेकंड गति से हो सकता है। इसलिये सैंकडो चलोंकी अद्यतन स्थितियाँ मुख्य संगणक के परदे पर एक साथ उपलब्ध होती हैं। जिससे आभासी उपकरणन शक्यप्राय हुआ है। इसका राज प्रगत `सूविता' है। जिनके होनेसे दृतगति पारेषण संभव हुआ है।
आभासी उपकरणन कार्यप्रणालिओं का परिचय
प्राय: आभासी उपकरणन की सारी प्रणालियाँ रोमन लिपिमें ही लिखी
जाती है। अत: संगणन परदों की जिन तस्वीरों को यहाँ पर दिखाया है, वह सारी रोमन लिपि में ही, जों की त्यों रखी है। लेकिन जो अतिरिक्त विवरण
दिया है उसे देवनागरी मे लिखने की पूरी कोशिश की गई है।
लैबव्ह्यू-६.१ (LabVIEW-6.1: Laboratory Virtual Instrumentation Engineering Workbench अथवा प्रयोगशालेय आभासी उपकरणन-योग्य अभियांत्रिकी कार्यमंच-६.१) यह नेशनल इन्सट्रुमेंटस यु.एस.ए. द्वारा विकसित, उपभोक्तासुलभ, उपायोजन कार्यप्रणालि लेखन- योग्य विकसन- पर्यावरण (Development Environment) है। इसमें चित्रनिर्भर कार्यप्रणालि लेखन की वजह से सामान्य उपभोक्ताओं के लिये, मापन और स्वयंचलन-उपायोजन प्रणालियों का लेखन, सुलभ हुआ है। लैबव्ह्यू, चौडी परास (Wide Range) साधन सामग्री व कार्यप्रणालियों का आकृतिकल्पन (Configuration) करने के लिये रुपकसाधन (Features) उपलब्ध कराता है। लैबव्ह्यू मे बनाई गई बुनियादी संचिका (File) `आभासी उपकरण' कहलाती है जिसका विस्तार होता है .vi, उदाहरणार्थ "basic.vi' । यह .vi विस्तारवाली संचिका लैबव्ह्यू में ही खुलती है।
इस प्रकार की संचिका के तीन आविष्कार होते है। एक `अग्रपटल', दुसरा `घटकचित्र' व तीसरा `प्रकटनचिन्ह एवं संबंधन'। संचिका खोलने पर पहले दो आविष्कार संकलित एवं संपादित किये जा सकते हैं। तीसरा आविष्कार, यह संचिका जब दूसरी किसी संचिका में इस्तमाल की जाती है, तब उसके अंदर इसका अस्तित्व दिखाने के लिये उपयोग में लाते है। यह आकृति क्र.१ में दर्शाया गया है।
मुख्य प्रसूची पटिटका, अग्रपटल एवं घटकचित्र परदों पर शिरोरेखासी रहती है। इसमे विविध, रूपकों को उपलब्ध कराया जाता हैं। जिनके जरिये प्रणालिलेखन सुलभ होता है। इसे आकृति क्र.२ में दर्शाया गया है।
औजार तबक, अग्रपटल एवं घटकचित्र इन दोनो परदों पर हाजिर होता है। इसमे दस औजारों के प्रकटन चिन्ह दिखाई देते हैं। औजार, माऊस के सुई का एक विशेष कार्यकारी रूप होता है। सुई, चुने हुए औजार का प्रकटन चिन्ह धारण करती है। ये औजार अग्रपटल एवं घटकचित्रों के संपादन तथा कार्यप्रवण में काम आते है। यदि स्वयं औजार चुनना कार्यान्वित किया हो, और सुई घटकचित्र पर किसी वस्तु पर रखी तब, लैबव्ह्यू अपने आप औजार तबक में से संबंधित औजार चुन लेता है। हाथ के जैसा दिखनेवाला पहला औजार पकड कर माऊस के जरिये, चलों का मूल्य बदला जा सकता है। तीरनुमा दुसरे औजार का उपयोग घटकचित्रों को चुनने के लिये होता है। ऋ जैसा दिखने वाला तीसरा औजार लिखित संदेशों का संपादन करने में काम आता है। चौथा औजार, तार के वलयों जैसा दिखता है। और इससे परस्परानुकुल घटकचित्रों को जोडा जाता हैं। इसी प्रकार से अन्य औजारों को भी समझ कर, अलग अलग तरीके से इस्तमाल करते है। औजार तबक आकृति क्र.३ में दर्शाया गया है।
अग्रपटल का निर्माण जरूरी नियंत्रक एवं दर्शकों को रखकर एवं जोड कर किया जाता है। नियंत्रक, अग्रपटल की एक वस्तु है जिसे कार्यान्वित कर उपभोक्ता आभासी उपकरण के साथ लेनदेन करता है। नियंत्रक के सरल उदाहरण है, खटके और लिखित संदेश। दर्शक, अग्रपटल की वह वस्तु है जो उपभोक्ता को दर्शाने का काम करती है। उदाहरणार्थ आरेखक, तापमापक और अन्य दर्शक। जब अग्रपटल पर नियंत्रक या दर्शक रखते है तब घटकचित्र पर संबंधित अंतक अपने आप दिखाई देते है। नियंत्रक तबक आकृति क्र.४ में दर्शाया गया है।
प्रकार्य तबक आकृति क्र.५ में दर्शाया गया है। अग्रपटल पर नियंत्रक या दर्शक रखने पर घटकचित्र में उनके जोड दिखाई देते है। उन्हे समुचित तारों से जोडकर घटकचित्र बनाया जाता है। घटकचित्र पर दूसरी अन्य .vi संचिकाए, प्रकार्यचित्र, ढाचें, प्रकार्य तबक से उठा कर रखे जा सकते है। और इन्हे भी घटकचित्र के उपर वाले अन्य सभी वस्तुओं के साथ समुचित तारों से जोडा जा सकता है। ढाचे, प्रकार्य और दुसरी अन्य .vi संचिकाए, प्रकार्य तबक पर रहनेवाले `केंद्रक' कहलाते है। ये केंद्रक इस तबक को प्रकार्य क्षमता दिलाते है। एक पूरा घटकचित्र, प्रवाहचित्र जैसा ही दिखता है।
अग्रपटल का निर्माण
अग्रपटल, .vi संचिका का उपभोक्ता के साथ समन्वय कराता है। अग्रपटल नियंत्रक और दर्शकों से बनता है, जो .vi संचिका के आवागमन द्वार होते है। नियंत्रक; खुटियॉ, दाबकले और अन्य नियंत्रण-सूचना स्वीकार-साधनों के स्वरूप में होते है। दर्शक; आरेखक, प्रकाशोर्त्सजक एकदिशा-प्रवर्तक और अन्य दर्शन साधन होते है। नियंत्रक; नियंत्रण स्वीकार के साधन रूप होते है। और .vi संचिका के घटकचित्र को डाटा आपूर्ति करते है। दर्शक दर्शन-साधन रूप होते है। और वह डाटा दर्शाते है, जो घटकचित्र लेते या बनाते है। हर नियंत्रक या दर्शक को एक स्वल्प प्रसूची होती है। जो उसके अंदर की मदों को चुनने में या उनके स्वरूप बदलने में काम आती है। जब कोई नियंत्रक या दर्शक अग्रपटल पर रखा जाता है, संबंधित जोड घटकचित्र पर दिखने लगते है।
घटकचित्र का निर्माण
अग्रपटल निर्माण के बाद अग्रपटल पर स्थित वस्तुओं का नियंत्रण करने के लिये घटकचित्र पर प्रकार्य प्रकटनचित्र रखकर और उन्हे उनसे जोड कर प्रणालि को बढाया जा सकता है। जब कोई नियंत्रक या दर्शक अग्रपटल पर रखा जाता है, संबंधित जोड घटकचित्र पर दिखने लगते है।
उदाहरणस्वरूप सेल्शिअस से फ़ॅरनहीट प्रवर्तक आभासी उपकरण
समझ लिजिये कि हमे एक .vi संचिका बनानी है, जो तापमान को सेल्शिअस में स्वीकार कर फ़ॅरनहीट में प्रर्वातत कर दिखाती है। इसलिये अग्रपटल खोले, सेल्शिअस नियंत्रक और फ़ॅरनहीट दर्शकों को उस पर रख दे। यह आकृति क्र.६ में दर्शाया गया है। इन दोनों के जोड घटकचित्र पर दिखाई देते हैं। घटकचित्र पर प्रकार्य तबक से एक गुणक और एक समायोगक खींच लिजिये।
घटकचित्र पर ही इन सब वस्तुओं को आकृति क्र.७ में दिखाये हुए तरिके से जोडो। अभी अगर अग्रपटल पर जाकर यह प्रणालि चलायी, तो नियंत्रक पर लगाया हुआ आँकडा लेकर उसे प्रक्रमित कर फ़ॅरनहीट दर्शक पर दर्शाया जाता है। अब नियंत्रक में अलग अलग आँकडे डालकर दर्शक ठीक दिखाता है, यह परख लो। है न कितना आसान, एक `आभासी उपकरण' बनाना?
ऋ णनिर्देश
निरंतर प्रेरणा और प्रोत्साहन के लिये मै डा.सतिशकुमार गुप्ता का ऋणी हुँ। मै श्री.अभिषेक श्रीवास्तव का भी ऋणनिर्देश करना चाहूँगा, जिन्होने अपना अमूल्य समय निकाल कर, संपादकीय सुझाव दिये।
समारोप
आभासी उपकरणन की संकल्पना, उसके फायदे, उसकी साधनसामग्री (Hardware), कार्यप्रणालि (Software), सूचना-विनिमय-तारगुच्छ, इन सब का परिचय इस लेख में कराया हैं। आम व्यक्ति को आभासी उपकरणन के बारे में जरुरी सूचना प्रदान करने में अगर यह लेख कामयाब हो तो इसका प्रयोजन सफल होगा।